नज़्म
रात ढलने को है और,
कोई नज़्म आती नहीं ।
सोचा था आज कैसे भी,
जोड़-तोड़ के फिर से, कुछ
एहसासों को अंजाम दूंगा ।
ढूंढ लूंगा कोई अजनबी और
उसको "दोस्त" नाम दूंगा,
फिर करूँगा ढेर सारी बातें,
अपनी, उसकी,
और आगे चल दूंगा ।
फिर किसी पड़ाव पे
कोई मिल ही जाएगा,
बांवरा सा मन ये
बहल ही जाएगा ।
और ऐसे ही, जमती रहेंगी महफिलें,
चलते रहेंगे सिलसिले,
दौड़ते-भागते ऐसे ही
हाथ ज़िन्दगी का थाम लूंगा ।
पर कमबख़्त, याद ये तेरी
दिल से जाती नहीं ।
रात ढलने को है और,
कोई नज़्म आती नहीं ।
क्या गिला करें ?
जो फब्तियां कसता शहर है,
पर एक तू ही है
जो इस बात से बेख़बर है ।
वो चार शब्द जो तुझसे बोलने थे
उनको अब कैसे बाहर आने का पैगाम दूंगा ?
टकराते हैं अंदर ही, और गूंजते हैं
अंदर ही अंदर उनको बाँध लूंगा
कभी फिसल कर बाहर निकल भी जाएँ,
सुन लूंगा खुद, और हँस दूंगा ।
और ऐसे ही, जमती रहेंगी महफ़िलें,
चलते रहेंगे सिलसिले,
दौड़ते भागते ऐसे ही
हाथ ज़िन्दगी का थाम लूंगा ।
पर यूँ राख में मिलने से पहले
बस एक ख़्वाहिश है,
क्या एक बार फिर तुझसे
गुफ़्तगू की गुंजाइश है ?
पर कमबख़्त, आवाज़ ये तुझ तक
मेरी जाती नहीं
रात ढलने को है और,
कोई नज़्म आती नहीं ।
- गौतम

Sundarata! *.*
ReplyDeleteTum se kam. :)
Deleteबहुत शानदार!
ReplyDeleteDhanyawaad bhai :)
DeleteWuaaaAAAAAH 😍
ReplyDeleteBhai :D
DeleteMiyaaaan kya likhe ho....
ReplyDeleteSubhanAllah (:
magical <3
ReplyDeleteSunder :D
ReplyDelete:D
DeleteWah wah sama bandh diya aapne to :P :)
ReplyDelete:D
Deletekya baat h bhai...:D shandar :)
ReplyDelete:D
Deletekawisahab...shaandar
ReplyDelete:D
Delete